Skip to main content

Posts

Showing posts with the label शिवलिंग का अर्थ

अंगना पधारो महारानी लिरिक्स | Angana padharo maharani lyrics

अंगना पधारो महारानी लिरिक्स  | Angana padharo maharani lyrics अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी करदो कृपा महारानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... ऊँची पहाड़िया पे मंदिर बनो है मंदिर में मैया को आसान लगो है सान पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... रोगी को काया दे निर्धन को माया बांझन पे किरपा ललन घर आया मैया बड़ी वरदानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... मैहर में ढूंढी डोंगरगढ़ में ढूंढी कलकत्ता कटरा जालंधर में ढूंढी विजरघवगध में दिखानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... मैहर को देखो या विजयराघवगढ़ को एकै दिखे मोरी मैया के मढ़ को महिमा तुम्हारी नहीं जानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... मैया को भार सम्भाले रे पंडा हाथो में जिनके भवानी को झंडा झंडा पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... महिमा तुम्हारी भगत जो भी गाए मोनी भी मैया में दर्शन को आए करदो मधुर मोरी वाणी हो मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो महारानी  | Angana padharo maharani गीत यहाँ सुनें ...

शिवलिंग का शाब्दिक अर्थ | Shiv ling ka arth

सबसे पहली बात संस्कृत में "लिंग" का अर्थ होता है प्रतीक। जननेंद्रिय के लिए संस्कृत में एक दूसरा शब्द है - "शिश्न". √ पुरुष लिंग यानि पुरुष का प्रतिक, √ स्त्री लिंग यानि स्त्री का प्रतिक, √ शिवलिंग यानि शिव का प्रतिक।। # अगर लिंग का अर्थ पुरुष जननेंद्रिय होता तो:- ● स्त्रीलिंग शब्द के अनुसार स्त्री में भी पुरुष का जननेंद्रिय होता। ● और पुरुष लिंग का अर्थ होता पुरुष का जननेंद्रिय। इसके अनुसार अगर मै पुरुष लिंग हूँ , तो इसका मतलब मै पुरुष का जननेंद्रिय हूँ।। शिवलिंग के नीचे का जो गोल हिस्सा होता है उसे योनि या पीठ कहते है। योनि का अर्थ प्रकटीकरण या origin होता है। here origin of shivling ,शिवलिंग का प्रकटीकरण।। ● योनि इसलिए बनाया जाता है ताकी शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ सारा जल एकत्रित होकर केवल एक दिशा उत्तर में जाये क्यों की उत्तर की दिशा में गंगा प्रवाहित हुई है। इसलिए सारा शिवलिंग केवल उत्तर दिशा में ही स्थापित होता है। √ मनुष्य योनि √ पशु योनि √ वृक्ष योनि √ पुरुष योनि √ स्त्री योनि ● यदि योनि का अर्थ स्त्री जननेंद्रिय होता तो पुरुषयोनि के शब्द के ...