अंगना पधारो महारानी लिरिक्स | Angana padharo maharani lyrics अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी करदो कृपा महारानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... ऊँची पहाड़िया पे मंदिर बनो है मंदिर में मैया को आसान लगो है सान पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... रोगी को काया दे निर्धन को माया बांझन पे किरपा ललन घर आया मैया बड़ी वरदानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... मैहर में ढूंढी डोंगरगढ़ में ढूंढी कलकत्ता कटरा जालंधर में ढूंढी विजरघवगध में दिखानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... मैहर को देखो या विजयराघवगढ़ को एकै दिखे मोरी मैया के मढ़ को महिमा तुम्हारी नहीं जानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... मैया को भार सम्भाले रे पंडा हाथो में जिनके भवानी को झंडा झंडा पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... महिमा तुम्हारी भगत जो भी गाए मोनी भी मैया में दर्शन को आए करदो मधुर मोरी वाणी हो मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो महारानी | Angana padharo maharani गीत यहाँ सुनें ...
He bhaktvrindon ke praan pyaare, Namami Radhe namami Krishnam(हे भक्तवृंदो के प्राण प्यारे ,नमामि राधे नमामि कृष्णम। )
"आद्या शक्ति स्वरूपाय परमाह्लदकारिणी समश्लिष्टम् उभयरूपम् राधा कृष्णम नमाम्यहम " हे भक्तवृंदो के प्राण प्यारे ,नमामि राधे नमामि कृष्णम। हे भक्तवृंदो के प्राण प्यारे ,नमामि राधे नमामि कृष्णम। तुम्ही हो माता पिता हमारे , तुम्ही हो माता पिता हमारे, नमी राधे नमामि कृष्णम। हे भक्तवृंदो के प्राण प्यारे ,नमामि राधे नमामि कृष्णम। आदिशक्ति श्री राधे रानी , जय जग जननी जय कल्याणी। युगल मूर्ति श्री राधे कृष्णा , दर्शन करात मिटे नहीं तृष्णा। दोनों हैं दोनों के नैन - तारे दोनों हैं दोनों के नैन - तारे , नमामि राधे नमामि कृष्णम। हे भक्तवृंदो के प्राण प्यारे ,नमामि राधे नमामि कृष्णम। सुर मुनि कितने स्वप्ना संजोते , योगी जप तप कर युग खोते । तब जाकर इस युगल मूर्ति के, बाल रूप में दर्शन होते। यह श्रिष्टि साड़ी यही पुकारे , यह श्रिष्टि साड़ी यही पुकारे , नमामि राधे नमामि कृष्णम। हे भक्तवृंदो के प्राण प्यारे ,नमामि राधे नमामि कृष्णम। तुम्ही हो माता पिता हमारे , त...