अंगना पधारो महारानी लिरिक्स  | Angana padharo maharani lyrics अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी  शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी  करदो कृपा महारानी मोरी शारदा भवानी  अंगना पधारो...   ऊँची पहाड़िया पे मंदिर बनो है  मंदिर में मैया को आसान लगो है  सान पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी  अंगना पधारो...   रोगी को काया दे निर्धन को माया  बांझन पे किरपा ललन घर आया  मैया बड़ी वरदानी मोरी शारदा भवानी  अंगना पधारो...   मैहर में ढूंढी डोंगरगढ़ में ढूंढी  कलकत्ता कटरा जालंधर में ढूंढी  विजरघवगध में दिखानी मोरी शारदा भवानी  अंगना पधारो...   मैहर को देखो या विजयराघवगढ़ को  एकै दिखे मोरी मैया के मढ़ को  महिमा तुम्हारी नहीं जानी मोरी शारदा भवानी  अंगना पधारो...   मैया को भार सम्भाले रे पंडा  हाथो में जिनके भवानी को झंडा  झंडा पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी  अंगना पधारो...   महिमा तुम्हारी भगत जो भी गाए  मोनी भी मैया में दर्शन को आए  करदो मधुर मोरी वाणी हो मोरी शारदा भवानी  अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी  अंगना पधारो महारानी  | Angana padharo maharani गीत यहाँ सुनें                      ...
Takdeer mujhe le chal mahakal ki basti mein lyrics   उज्जैन में हर रंग के दीवाने मिलेंगे,   आपस में बड़े प्यार से बेगाने मिलेंगे,   उज्जैन में हर रंग के दीवाने मिलेंगे,   आपस में बड़े प्यार से बैगाने मिलेंगे,     हर और से आते हैं सब भगत,  मेरे बाबा महाकाल के दीवाने मिलेंगे,   तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,   तक़दीर मुझे ले चल महा काल की बस्ती में,  ये उम्र ये गुज़र जाएं महाकाल की बस्ती में,   तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,     क्या जानें कोई क्या है, महाकाल का दरबारा,  सबसे बड़ा है जग में महाकाल का दरबार,  बैठा है धूणी डाले महाकाल मेरा बाबा,   बम बम अलख जगाएं महाकाल मेरा  बाबा,  लम्बी कतारें भस्म आरती की देखो,   दूल्हा बना हुआ है महाकाल मेरा बाबा,    तक़दीर मुझे ले चल महा काल की बस्ती में,  तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,  ये उम्र ये गुज़र जाएं महाकाल की बस्ती में,   तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,   भस्मी लगाए बैठा महाकाल मेरा बाबा,  और भुजंग गले में डाले, महाकाल मेरा बाबा,  कालों का काल हैं ज...