Ticker

6/recent/ticker-posts

Krishna as a Teacher (कृष्ण शिक्षक के रुप में)

एक तरफ श्री राम ने खंडित होती परम्परओ आदर्शो मर्यादाओं को प्राणवायु दी जिससे सामाजिक व्यवस्था स्वस्थ हो | दूसरी तरफ कृष्ण ने उन सड़ी गली समस्त परम्पराओ का खंडन किया जो समाज को प्रदूषित कर रही थी | परंपराएँ अच्छी होती है लेकिन यदि उन्हे युगानुरूप सँवारा नहीं गया तो उनमे दुर्गन्ध आने लगती है | कृष्ण ने यही किया | समस्त गोकुलवासियो को एक आदर्श शिक्षक के रूप में समझाया कि विश्वास करना चाहिए लेकिन अंध -विश्वास नहीं | देव पूज्य है लेकिन अंध भक्ति नही | उस समय वर्षा के देवता इंद्र की पूजा का प्रावधान था | कृष्ण ने इसका विरोध किया और् वर्षा के वैज्ञानिक कारण को समझाया | 

 अत्तिवृष्टि से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत उठाया | इसका अभिप्राय यह है कि मन में आत्मविश्वास होना चाहिये इससे बडीसे बडी कठिनाइयो पर भी विजय प्राप्त की जा सकती है यह एक कुशल टीचर ही कर सकता है कृष्ण ने ऐसा किया | कृष्ण का गोवर्धन उठाना एक पवित्र संकल्प था जो श्वेत -क्रांति की ओर संकेत करता है केवल वर्षा पर ही निर्भर रहना उचित नही है गौ -संवर्धन भी हो उनसे प्राप्त दूध दही मक्खन का उचित प्रयोग हो |

श्रम का अनीति पूर्ण दोहन नहीं हो इसलिए दहीहांडी लीला करते थे | कृष्ण खेल द्वारा शिक्षा देते थे | खेल द्वारा शिक्षा को आज भी मान्यता प्राप्त है | इसी तरह नाग नाथन लीला भी एक प्रतीक है यमुना को प्रदूषण मुक्त करने का | जो पवित्र नदियों को प्रदूषित करेगा उसे दंड मिलना चाहिए | कृष्ण का वास्तविक शिक्षक -रूप कुरुक्षेत्र के मैदान में मिलता है | जब दुर्योधन विनय की भाषा नही समझता तो कृष्ण युद्ध की घोषणा करते है और अर्जुन को शंकारहित युद्ध करने को कहते है | धर्म की रक्षा के लिए युद्ध जरूरी है कृष्ण की यह शिक्षा खुले मैदान में दी गयी व्यावाहारिक शिक्षा थी | सर्व प्रथम चीजों को समझो जानो फिर क्रिया करो| स्वधर्म का पालन करो सत् की रक्षा करो अगर को मार्ग नही दिख रहा है तो मेरी शरण में आजाओ |यह ही तो शिक्षक को करना होता है |
कृष्ण की संपूर्ण शिक्षा तीन बिंदुओं में समाहित है-
  • ज्ञानयोग 
  • कर्मयोग 
  • भक्ति योग 
 
चीजो को सही रुप से जानो ;निष्काम भाव से कर्म करो :लोकमंगल के लिए सम्पूर्ण समर्पण करो | 

श्री कृष्ण की पूजा से पहले श्री कृष्ण को जीवन में उतारो यही प्रेरणा लेनी चाहिए।

_________________________________

On one side Shri Ram oxygenated  rituals,customs, principles and decorum that were useful for society on the other side Shri Krishna controverted various useless rituals,customs and principles which were the cause of polluting society. Rituals,customs and principles are good for the society but if they are not transformed according to time then it loses the beauty and aroma . Shri Krishna did the same, like an ideal teacher he explained the citizens of Gokul that one should have faith but should not indulge in blind faith . 

In those days , there was a provision of worshiping Indra Dev for rainfall. Shri Krishna opposed this custom and explain the scientific reason for rainfall and to save Gokulvasies from heavy rain fall , he lifted up the Goverdhan Parvat. Significance of this past time is that one must have confidence in heart ,with the help of which one can achieve victory over biggest difficulties in life.This can be done by a skilled teacher only and Shri Krishna did the same.
The act of lifting Govardhan Parvat is a pious resolution which indicates towards white revolution ,depending on rainfall is not the only solution . Cow culture should be done and products from cow's milk should be used in a proper way and it should be for welfare of society. Similarly, Naag Nathan Leela, is also a symbol of protecting holy river Yamuna from pollution and punishing the one who does it(for all rivers).

Shri Krishna Guided Arjuna to fight doubtlessly in Kurukshtera where he gifted the mankind with The Holy Bhagwad Geeta .  For the protection of justice and righteousness one must fight to establish harmony.

Conclusion : One must understand the things in its actual form. Some times what we see is not the reality and what we ignore is the actual truth. Follow what your teacher says , protect the truth ,fight for it. This the duty of teacher . 
Shri Krishna's teaching is integrated in three important points.
  • Jnan Yog (Gyan Yog)
  • Karma Yog
  • Bhakti Yog

Worship Selflessly and  Work Selflessly for Improvement and welfare of society . 

Become Krishna Conscious 

" जय श्री कृष्णा "

"Hare Krishna "



Post a Comment

0 Comments