Skip to main content

अंगना पधारो महारानी लिरिक्स | Angana padharo maharani lyrics

अंगना पधारो महारानी लिरिक्स  | Angana padharo maharani lyrics अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी करदो कृपा महारानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... ऊँची पहाड़िया पे मंदिर बनो है मंदिर में मैया को आसान लगो है सान पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... रोगी को काया दे निर्धन को माया बांझन पे किरपा ललन घर आया मैया बड़ी वरदानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... मैहर में ढूंढी डोंगरगढ़ में ढूंढी कलकत्ता कटरा जालंधर में ढूंढी विजरघवगध में दिखानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... मैहर को देखो या विजयराघवगढ़ को एकै दिखे मोरी मैया के मढ़ को महिमा तुम्हारी नहीं जानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... मैया को भार सम्भाले रे पंडा हाथो में जिनके भवानी को झंडा झंडा पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो... महिमा तुम्हारी भगत जो भी गाए मोनी भी मैया में दर्शन को आए करदो मधुर मोरी वाणी हो मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी अंगना पधारो महारानी  | Angana padharo maharani गीत यहाँ सुनें ...

संवेदनशीलता

 संवेदनशीलता

एक पोस्टमैन ने एक घर के दरवाजे पर दस्तक देते हुए कहा,"चिट्ठी ले लीजिये।"अंदर से एक बालिका की आवाज आई,"आ रही हूँ।"लेकिन तीन-चार मिनट तक कोई न आया तो पोस्टमैन ने फिर कहा,"अरे भाई!मकान में कोई है क्या,अपनी चिट्ठी ले लो।"लड़की की फिर आवाज आई,"पोस्टमैन साहब,दरवाजे के नीचे से चिट्ठी अंदर डाल दीजिए,मैं आ रही हूँ।"पोस्टमैन ने कहा,"नहीं,मैं खड़ा हूँ,रजिस्टर्ड चिट्ठी है,पावती पर तुम्हारे साइन चाहिये।"करीबन छह-सात मिनट बाद दरवाजा खुला।पोस्टमैन इस देरी के लिए झल्लाया हुआ तो था ही और उस पर चिल्लाने वाला था ही,लेकिन दरवाजा खुलते ही वह चौंक गया,सामने एक अपाहिज कन्या जिसके पांव नहीं थे,सामने खड़ी थी।पोस्टमैन चुपचाप पत्र देकर और उसके साइन लेकर चला गया।हफ़्ते,दो हफ़्ते में जब कभी उस लड़की के लिए डाक आती,पोस्टमैन एक आवाज देता और जब तक वह कन्या न आती तब तक खड़ा रहता।एक दिन उसने पोस्टमैन को नंगे पाँव देखा।दीपावली नजदीक आ रही थी।उसने सोचा पोस्टमैन को क्या ईनाम दूँ। एक दिन जब पोस्टमैन डाक देकर चला गया,तब उस लड़की ने,जहां मिट्टी में पोस्टमैन के पाँव के निशान बने थे,उन पर काग़ज़ रख कर उन पाँवों का चित्र उतार लिया।अगले दिन उसने अपने यहाँ काम करने वाली बाई से उस नाप के जूते मंगवा लिये।दीपावली आई और उसके अगले दिन पोस्टमैन ने गली के सब लोगों से तो ईनाम माँगा और सोचा कि अब इस बिटिया से क्या इनाम लेना?पर गली में आया हूँ तो उससे मिल ही लूँ। उसने दरवाजा खटखटाया।अंदर से आवाज आई,"कौन?"पोस्टमैन,उत्तर मिला।बालिका हाथ में एक गिफ्ट पैक लेकर आई और कहा,"अंकल,मेरी तरफ से दीपावली पर आपको यह भेंट है।"पोस्टमैन ने कहा,"तुम तो मेरे लिए बेटी के समान हो,तुमसे मैं गिफ्ट कैसे लूँ?"कन्या ने आग्रह किया कि मेरी इस गिफ्ट के लिए मना नहीं करें।"ठीक है कहते हुए पोस्टमैन ने पैकेट ले लिया।बालिका ने कहा,"अंकल इस पैकेट को घर ले जाकर खोलना।घर जाकर जब उसने पैकेट खोला तो विस्मित रह गया,क्योंकि उसमें एक जोड़ी जूते थे।उसकी आँखें भर आई।अगले दिन वह ऑफिस पहुंचा और पोस्टमास्टर से फरियाद की कि उसका तबादला फ़ौरन कर दिया जाए।पोस्टमास्टर ने कारण पूछा,तो पोस्टमैन ने वे जूते टेबल पर रखते हुए सारी कहानी सुनाई और भीगी आँखों और रुंधे कंठ से कहा,"आज के बाद मैं उस गली में नहीं जा सकूँगा।उस अपाहिज बच्ची ने तो मेरे नंगे पाँवों को तो जूते दे दिये पर मैं उसे पाँव कैसे दे पाऊँगा?"


संवेदनशीलता का यह श्रेष्ठ दृष्टांत है। संवेदनशीलता यानि,दूसरों के दुःख-दर्द को समझना,अनुभव करना और उसके दुःख-दर्द में भागीदारी करना,उसमें शरीक होना। यह ऐसा मानवीय गुण है जिसके बिना इंसान अधूरा है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वह हमें संवेदनशीलता रूपी आभूषण प्रदान करें ताकि हम दूसरों के दुःख-दर्द को कम करने में योगदान कर सकें।संकट की घड़ी में कोई यह नहीं समझे कि वह अकेला है,अपितु उसे महसूस हो कि सारी मानवता उसके साथ है।

Comments

Popular posts from this blog

Dam Dam Damru Bajaye Ho Lyrics | Dukalu Yadav Jas Geet Lyrics

Dam Dam Damru Bajaye Ho Lyrics | Dukalu Yadav Jas Geet Lyrics  डम डम डमरू बजावै हो डम डम डमरू बजावै हो भोेला बने हे मंदारी बेंदरा नचावै हो भोेला बने हे मंदारी बेंदरा नचावै हो ध्यान लगाथे डमरू धारी  राम दरस पाए ला हो सेवा बीन ये सब हे बिरथा  गुनत हे जाए ला हो गिरजा ला बातावे हो गिरजा ला बातावे हो भोेला बने हे मंदारी बेंदरा नचावै हो भोेला बने हे मंदारी बेंदरा नचावै हो सुन ले गिरजा राम ले डारिस  अवध म अवतारे हो यहो दरस करे बर मैं हा जाहूं  झन तैं करबे बिचारे हो गिरजा ल मनावै हो गिरजा ल मनावै हो भोेला बने हे मंदारी बेंदरा नचावै हो भोेला बने हे मंदारी बेंदरा नचावै हो अपनेच बनके बेंदरा भोला  अपनेच बनके मंदारी हो यहो अवधपुरी म डमरू बजावत जावै गंगाधारी हो सब झन जुरियावै हो सब झन जुरियावै हो भोेला बने हे मंदारी बेंदरा नचावै हो भोेला बने हे मंदारी बेंदरा नचावै हो यहो डम डम डमरू  छुम छुम घुंघरू देवत हे सुनाई हो यहो ठुमुक ठुमुक रेंगत आवत हे देखे बर रघुराई हो सब ताली बजावै हो सब ताली बजावै हो भोेला बने हे मंदारी बेंदरा नचावै हो भोेला बने हे मंदारी बेंदरा नचावै हो र...

Bhola Sang Lade Bar Bhid ge lyrics | Dukalu Yadav Jas Lyrics

Bhola Sang Lade Bar Bhid ge lyrics | Dukalu Yadav Jas  Lyrics अंजनी के बेटा अंजनी के बेटा अंजनी के बेटा अंजनी के बेटा हावै गा बलवान भोला संग लड़े बर भीड़ गे वीर बली हनुमान भोला संग लड़े बर भीड़ गे वीर बली हनुमान अंजनी के बेटा अंजनी के बेटा अंजनी के बेटा अंजनी के बेटा हावै गा बलवान भोला संग लड़े बर भीड़ गे वीर बली हनुमान भोला संग लड़े बर भीड़ गे वीर बली हनुमान अंतरा 1 वीर मणी एक राजा रहिस हे शिव के भारी पुजारी गा शिव के पूजा करे वो निशदिन सुनौ सुनौ संगवारी गा परसन हो के देईस दर्शन ओला डमरू धारी गा भगत के मया म बंध के भगवन करे हावै रखवारी गा अपन भगत के अपन भगत के अपन भगत के अपन भगत के रक्षा करे हे भगवान भोला संग लड़े बर भीड़ गे वीर बली हनुमान भोला संग लड़े बर भीड़ गे वीर बली हनुमान अंतरा 2 रामचन्द्र तब उही समय म यज्ञ ल हावै रचाए गा छोड़ै घोड़ा अश्वमेघ के पाती ला हावै लिखाए गा जउन हा ऐ घोड़ा ला पकड़ही युद्ध ला उही मचाए गा नई तो अर्धनी रइही मोर वो अइसे हावै चेताए गा जेहर छेके ये घोड़ा ला जेहर छेके ये घोड़ा ला होही लहू लुहान भोला संग लड़े बर भीड़ गे वीर बली हनुमान भोला संग लड़े बर भीड़ गे वीर बली हनुमान ...

Kar Le Tai Ha Mata Ke Bhajan Lyrics | Dukalu Yadav Jas Lyrics

Kar Le Tai Ha Mata Ke Bhajan Lyrics | Dukalu Yadav Jas Lyrics  कर ले तैं हा माता के भजन रे मनवा  कर ले तैं हा माता के भजन दुख पीरा तोर हर जाही गा चोला हा तोर तर जाही गा दुख पीरा तोर हर जाही गा चोला हा तोर तर जाही गा येमा मुक्ति के हे रतन  कर ले तैं हा माता हे भजन यहो नव महिना ले कोख म राखे  तब तोला जनमाए यहो भूख पियास ल सहि के माता  तोला दूध पियाए कभू ओला झन तैं भूलाबे गा  फेर पाछू बेेर पछताबे गा कभू ओला झन तैं भूलाबे गा  फेर पाछू बेेर पछताबे गा नई ते बिरथा होही तन कर ले तैं हा माता के भजन यहो इहा म दाई इही म ददा  इही म चारो धाम हे यहो इही म ब्रम्हा इही म विष्णु  इही म सीता राम हे झन ऐती ओती जाबे गा  भाव भक्ति म मन ल लगाबे गा झन ऐती ओती जाबे गा  भाव भक्ति म मन ल लगाबे गा इहा म हे संगी सजन कर लेे तैं हा माता के भजन